Flipkart के बाद अब meesho ने किया कारनामा, ऑडर किया ड्रोन कैमरा पैकेट के अंदर निकल गया आलू

Advertisements

Flipkart के बाद अब meesho ने किया कारनामा, ऑडर किया ड्रोन कैमरा पैकेट के अंदर निकल गया आलू

फेस्टिवल सीजन के दौरान ई कॉमर्स साइट बंम्पर ऑफर दे रही है तो वहीं कस्टमर भी जमकर खरीदारी कर रहे है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि कई बार लोग ऑडर कुछ कर रहे है लेकिन पहुंच कुछ और ही रह है। ऐसा ही कुछ हुआ बिहार में नालंदा परवलपुर के रहने वाले कारोबारी चेतन कुमार के साथ। चेतन कुमार ने meesho से ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था लेकिन जब ग्राहक ने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए। मीशो ने चेतन को ड्रोन कैमरे की जगह आलू से भरा बॉक्स थमा दिया। इतना ही नहीं इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा रहा है कि ड्रोन के पैकेट में आलू निकलने के बाद meesho से डिलीवरी करने आए एग्जेक्युटिव को भीड़ ने घेर लिया। वहीं एग्जेक्युटिव का दावा है कि उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं है meesho की तरफ से धोखाधड़ी हुई है। उधर परवलपुर एसएचओ का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों flipkart से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां कस्टमर ने लैपटॉप ऑडर किया था लेकिन कंपनी की ओर से घड़ी साबुन पैक कर भेजा गया था।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *