देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में अमित शाह का बड़ा ऐलान, हर राज्य में होगी NIA की शाखा
हरियाणा के सुरजकुंड में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर
दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो गया है। चिंतन शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के गृहमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अगले 25 सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा के रोडमैप को लेकर चर्चा हुई। तो वहीं इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिभाग किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि हमारे संविधान में कानून-व्यवस्था को संभालने का जिम्मा राज्य को दिया गया है लेकिन अब तकनीक के बढ़ावे के साथ कई ऐसे कानून भी अस्तित्व में आ गए है जिनकी कोई सीमा नहीं है। ऐसे में कानून-व्यवस्था की परिस्थिति का विषय जब राज्य का जिम्मा है उस वक्त सीमा रहित अपराधों का मुकाबला करने के लिए सभी राज्य मिलकर इस पर चिंतन करें और रणनीति तैयार करें।इस दौरान शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साल 2024 तक हर राज्य में NIA शाखाएं स्थापित की जाए।
Permainan slot di Joker81 sangat seru dan mudah dimenangi! Saya pasti akan terus bermain di sini. Situsnya sangat user-friendly dan mudah digunakan.