Archita Phukan Viral Video: असम की ‘Babydoll Archi’ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम ज़बरदस्त वायरल हो रहा है — Archita Phukan, जिसे लोग Babydoll Archi के नाम से जानते हैं। असम की यह कंटेंट क्रिएटर अचानक से इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं, खासतौर पर उनके “Dame Un Grrr” सॉन्ग वाले ट्रांज़िशन वीडियो के कारण, जिसने लाखों व्यूज़ बटोरे।
कौन हैं Archita Phukan?
Archita Phukan असम से हैं और उनका सोशल मीडिया पर Babydoll Archi के नाम से प्रोफाइल चलता है। उनके Instagram पर अब तक 750,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं, और वे मुख्य रूप से साड़ी पहनने से वेस्टर्न ट्रांसफॉर्मेशन जैसे बोल्ड रील्स के लिए जानी जाती हैं।
किस वीडियो ने किया वायरल?
उनका एक वीडियो, जिसमें वो पारंपरिक साड़ी में होती हैं और फिर ट्रांसफॉर्म