Demonetisation: नोटबंदी के फैसले पर अरविन्द केजरीवाल का Tweet अनपढ़ प्रधानमंत्री के फैसले पर जनता को भुगतना पड़ता है
Note Bandi : मोदी सरकार 2000 के नोटबंदी के फैसले से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर होता हुआ दिखाई दे रहा है नोटबंदी के इस फैसले से सभी राजनीती पार्टियां निशाना साधती हुई दिखाई दे रही है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने नोटबंदी के इस फैसले को अनपढो जैसा फैसला करार दिया है और मोदी के अनपढ़ होने पर तंज कैसा है आपको बता दे क्लीन नॉट पालिसी के तहत रिज़र्व बैंक ने फैसला लिया है
30 दिसंबर 2023 तक 2000 के नोटों को बनक में जमा कराया जा सकता है रिज़र्व बैंक के अनुसार 2000 के नोट अन्य नोट में बदले जा सकते है बदलने की सीमा संख्या20000 रुपए है साल 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया था जिसमे 1000 और 500के नोटों को बंद करके 500 के नए नोट व 2000 के नोट के बदले 2000 के नोट चलने की घोषणा की थी इस फैसले का मुख्य उद्देस्य देश में छुपे काले धन को खत्म करना था
लेकिन राजनेताओं के बयानों के अनुसार मोदी सरकार के इस फैसले से देश की स्तिथि और बिगरी है नोटबंदी के इस फैसले से सिवाए गरीबों को परेशानी हुई है एक बार फिर दुबारा 2000 के नोट को बंद करने का फैसला लिया गया है जिसपर राजनीती पार्टीयो ने प्रितिक्रिया देते हुए फैसले की निंदा की है और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल कर रहे है पहले नोटबंदी करके 2000 का नोट क्यों चलाया गया था और आखिर क्यों अब 2000 के नोट को बंद करने का फैसला लिया गया और इसी फैसले पर दिल्ली के मुख्या मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अनपढ़ होने पर तंज कस्ते हुए TWEET किया है की
पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा अब बोल रहे है की 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार खत्म होगा इसलिए हम कहते है की PM पढ़ा लिखा होना चाहिए अनपढ़ PM तो कुछ भी बोल जाता है उसे समझ आता नहीं है भुगतना जनता को पड़ता है
वही अरविन्द केजरीवाल के tweet करने पर हज़ारो लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है
