अटलेटिको मिनेरो ने बुकारामांगा को 1-0 से दी शिकस्त, हुल्क की पेनल्टी ने दिलाई जीत
कोपा सुदअमेरिकाना के पहले लेग मुकाबले में अटलेटिको मिनेरो ने कोलंबियाई क्लब बुकारामांगा को 1-0 से हरा दिया। यह मुकाबला बुकारामांगा के घरेलू मैदान एस्टाडियो अमेरिको मोंटानिनी में खेला गया, जहां घरेलू टीम ने भले ही ज्यादा पजेशन रखा, लेकिन ब्राजीलियाई टीम की रणनीति कारगर साबित हुई। मैच का एकमात्र गोल 68वें मिनट में आया जब हुल्क ने पेनल्टी पर गोल दागा। यह पेनल्टी तब मिली जब बुकारामांगा के डिफेंडर जेफरसन मेना ने इगोर गोम्स को बॉक्स के अंदर फाउल किया। अटलेटिको ने सीमित मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए पहले लेग में अहम बढ़त बना ली है। अब दूसरा लेग ब्राजील में खेला जाएगा जहां मिनेरो को सिर्फ ड्रॉ की दरकार होगी।