पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 7 विकेट से रौंदा, टी20 सीरीज़ में धमाकेदार शुरुआत
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उसे सिर्फ 110 रन पर समेट दिया और फिर 7 विकेट से मैच जीत लिया। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाज़ी में मुस्ताफिजुर रहमान और बल्लेबाज़ी में परवेज़ हुसैन ने पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। परवेज़ ने 34 गेंदों में नाबाद 56 रन ठोक डाले और सिर्फ 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की यह हार टी20 इतिहास की उसकी सबसे शर्मनाक हारों में गिनी जा रही है, क्योंकि यह बांग्लादेश के खिलाफ उसका सबसे छोटा स्कोर है। अब सबकी नजर 22 जुलाई को होने वाले दूसरे मुकाबले पर है कि क्या बाबर आज़म की टीम वापसी कर पाएगी या बांग्लादेश की बादशाहत कायम रहेगी?