बिहार हिंसा को लेकर हंगामा करने पर मार्शल द्वारा बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा एवं पूर्व मंत्री संसद से बाहर…

Advertisements

पटना: नालंदा और सासाराम हिंसा को लेकर बिहार विधानसभा में सरकार एवं विपक्ष आमने-सामने है। इसको लेकर बीजेपी के सदस्यों द्वारा वेल में हंगामा हुआ।
पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक (जीवेश मिश्रा) के हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल को उन्हें बहार निकालने का आदेश दिया।
इस कृत्य पर आपति जताते हुये जीवेश मिश्रा ने सरकार के ऐसे व्यवहार की निंदा की और कहा कि हम लोग विपक्ष में है, जनता की आवाज़ वेल में उठाना हमारा कर्तव्य है।आज हमने नालंदा और सासाराम की घटना पर वेल में सरकार से जवाब मांगा तो इसपर हमे मार्शल आउट कर दिया गया।  हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का असंसदीयआचरण नहीं किया गया था फिर भी इस प्रकार की घटना संसद में हुई है। इस घटना का जवाब विधानसभा अध्यक्ष और सरकार को देना चाहिए।
आपको बता दें आज विधानसभा बजट का आखरी दिन था, नालंदा और सासाराम की घटना पर बीजेपी संसद में सरकार से जवाब पर संसद पर जमकर हंगामा हुआ।
वहीं इस मामले पर सीएम नितीश कुमार ने स्थिति के नियंत्रण में होने और इस घटना को साजिश बताते हुए जल्दी सच के सामने आने की बात कही।बिहार हिंसा को लेकर हंगामा करने पर मार्शल द्वारा बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा एवं पूर्व विधायक संसद से बाहर...

Advertisements

Leave a Comment