“मुरमा जी” कहकर विवादों में घिरे खड़गे, राष्ट्रपति मुर्मु के नाम को बिगाड़ने पर बीजेपी का तीखा हमला

Advertisements

“मुरमा जी” कहकर विवादों में घिरे खड़गे, राष्ट्रपति मुर्मु के नाम को बिगाड़ने पर बीजेपी का तीखा हमला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने भाषण के दौरान उस समय विवादों में आ गए, जब उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का नाम गलत बोलते हुए उन्हें “मुरमा जी” कह दिया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें खड़गे की जुबान फिसलती दिखाई दे रही है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की सोच का परिचायक बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने खड़गे के बयान को आदिवासी, दलित और महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि यह केवल जुबान फिसलने की बात नहीं, बल्कि कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। गौरव भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग कर चुकी है। उन्होंने मांग की कि खड़गे को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि यह बयान केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *