Bjp का आप सरकार के खिलाफ दूसरा स्टिंग, लगाए ये बड़े आरोप
दिल्ली की आप सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शराब पॉलिसी को लेकर जहां पहले ही केजरीवाल सरकार की किरकिरी हो रही है तो वहीं भाजपा एक के बाद एक स्टिंग का बम आप सरकार पर फोड़ रही है। भाजपा ने एक बार फिर आप सरकार के खिलाफ स्टिंग कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ बड़े आरोप लगाए है। bjp प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि घोटाले का स्टिंग सामने आया है जिसमें घोटाले का आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा ने पूरी खोल खोलते हुए शराब घोटाले का पैसा कहा दिया इसकी पूरी जानकारी दी है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि स्टिंग में अमित कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि कमीशन सरकार ने तय की और शराब घोटाले के पैसे का गोवा और पंजाब के चुनावों में इस्तेमाल किया गया है। प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा 5 करोड़ तक कि फीस मिनिमम निर्धारित की गई। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 5 करोड़ इसलिए रखे गए ताकि छोटा मोटा प्लेयर न आ पाए।