गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर तड़के गोलियों की बरसात, बदमाश फरार

Advertisements

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर तड़के गोलियों की बरसात, बदमाश फरार

 

गुरुग्राम। रविवार सुबह का सन्नाटा अचानक गोलियों की गड़गड़ाहट से कांप उठा। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित घर पर तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisements

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर करीब दो दर्जन से ज़्यादा राउंड फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। सौभाग्य से उस समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे और कोई भी जनहानि नहीं हुई। लेकिन घटनास्थल पर गिरी गोलियों की खाली खोलियां और दीवारों पर पड़े निशान इस खौफनाक वारदात की गवाही दे रहे हैं।

 

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की तलाश तेज़ कर दी गई है। गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए विशेष जांच टीम गठित की है।

 

गौरतलब है कि एल्विश यादव सोशल मीडिया पर करोड़ों युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और बिग बॉस OTT जीतने के बाद उनकी पहचान और भी बढ़ी है। ऐसे में उनके घर के बाहर हुई इस तरह की गोलीबारी ने सवाल खड़े कर दिए हैं — आखिर कौन हैं वो हमलावर, और क्यों निशाना बनाया गया मशहूर यूट्यूबर के घर को?

 

इलाके में अभी भी दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *