बुमराह की पत्नी ने की ट्रोलर्स बोलती की बंद, कहा- चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे हो
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह T 20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उनकी पत्नी संजना गणेशन इस टूर्नामेंट में आईसीसी की ओर से एंकरिंग करती हुई नजर आ रही है। लेकिन एक ट्रोलर को इस बीच संजना की खूबसूरती पर सवाल उठाना भारी पड़ गया। बता दें की हाल ही में संजना ने एक एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब दिया है। संजना ने एक फोटो शेयर की है जिसमें एक ट्रोलर ने ऐसा कमेंट किया है की संजना खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने ट्रोलर को जवाब देकर उनकी बोलती बंद करवा दी। संजना गणेशन ने फोटो शेयर की है जिसमें वह एडिलेड ग्राउंड पर नजर आ रही है। इस फोटो में ट्रोलर ने कमेंट किया है की mam इतनी खूबसूरत भी नहीं हो लेकिन आपने बुमराह को कैसे पटा लिया। वहीं ट्रोलर के कमेंट को देख संजना भड़क गई और संजना ने ट्रोलर का जवाब देते हुए कहा की खुद जो चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे हो उसका क्या। वहीं संजना का ये कमेंट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें की पुणे की रहने वाली संजना icc के वर्ल्ड कप से लेकर ipl के कई सीरीज को होस्ट कर चुकी है।