Capgemini ने WNS को 3.3 अरब डॉलर में खरीदा – एआई-चालित इंटेलिजेंट ऑपरेशंस में बड़ा कदम
नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025 –
दुनिया की प्रमुख आईटी और कंसल्टिंग कंपनी Capgemini ने बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी WNS Global Services को 3.3 अरब डॉलर (लगभग ₹27,000 करोड़) में खरीदने का ऐलान किया है। यह डील पूरी तरह नकद में की गई है और इसके तहत Capgemini प्रत्येक WNS शेयर के लिए $76.50 की राशि चुकाएगी।
क्या है इस अधिग्रहण का मकसद?
Capgemini का लक्ष्य इस डील के जरिए एजेंटिक एआई (Agentic AI) और जनरेटिव एआई आधारित इंटेलिजेंट ऑपरेशंस को वैश्विक स्तर पर मजबूत करना है। WNS की 65,000 से अधिक कर्मचारियों वाली टीम और खासकर भारत में मौजूद 44,000 प्रोफेशनल्स की मदद से Capgemini अब बिजनेस प्रोसेस सेवाओं के क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत बनाएगी।