चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO केस मामले ने पकड़ा तूल, हिरासत में लिए गए आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोग
मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले लगातार तूल पकड़ रहा है। अब इस मामले में पंजाब पुलिस ने आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को शिमला से हिरासत में लिया गया है। उधर यूनिवर्सिटी प्रशासन में बवाल बढ़ता देख यूनिवर्सिटी में 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद यानी की नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है। बता दें कि इन दिनों चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सैकड़ों स्टूडेंट सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। इतना ही नहीं विद्यार्थियों की मांग है कि इस मामले में प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन दबाने की कोशिश न करें। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए है जिसके बाद पुलिस इस आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।