स्वतंत्र भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

Advertisements

स्वतंत्र भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

Chaudhary Charan Singh : चौधरी चरण सिंह का जन्म हापुड़ जिले में 23 दिसम्बर 1902 में हुआ था इनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह था इनकी पत्नि का नाम गायत्री देवी था और इनके पांच बच्चे थे यह स्वतंत्र भारत के पांचवे प्रधानमंत्री रह चुके हैं और इनका कार्यकाल महज 7 महीने का था इन्होने अपने देश की आजादी के लिए काफी योगदान दिया है और अपने किसान भाइयों की खराब स्थिति को सुधारने के लिए अपने जीवन का अहम हिस्सा राजनिति को दिया।

चौधरी चरण सिंह के पिता एक किसान थे जो काफी गरीब थे खराब स्थिती होने के बाद भी इन्होंने पढ़ाई को पहला हिस्सा दिया। यह वातावरण से काफी प्रेम रखते थे इसीलिए इन्होने पर्यावरण पर अधिक काम किया इनकी अंग्रेजी भाषा में काफी पकड़ थी इन्होने काफी पुस्तकें भी लिखी हैं। चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा कहलाते थे कृषको के प्रति प्रेम ने इन्हें इतना सम्मान दिया कि इन्हें कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा यह काफी सादगी पूर्ण व्यक्ति थे चौधरी चरण सिंह का निधन 29 मई 1987 में हो गया था।

Advertisements

Leave a Comment