देश की जमीन पर अब आबाद होंगे चीते, 70 साल बाद हुई चीतों की वापसी

Advertisements

देश की जमीन पर अब आबाद होंगे चीते, 70 साल बाद हुई चीतों की वापसी

भारत में अब चीते आबाद हो सकेंगे। करीब 70 साल के लंबे इंतजार के बाद चीतों की देश में वापसी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से आए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस मनमोहक दृश्य को भी अपने कैमरे में कैद किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट चीता का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में दशकों बाद चीते वापस आए है इसके लिए हम नामीबिया सरकार का तह दिल से धन्यवाद करते है जिनकी बूते ही काम सफल हुआ है और देश को नया मेहमान मिला है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये दुर्भाग्य कि बात यही है कि 1952 में चीतों को देश से विलुप्त घोषित कर दिया लेकिन उनके पुनर्वास के लिए दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए लेकिन अब देश नई ऊर्जा के साथ चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है। उन्होंने कहा कि अब जब कुनो नेशनल पार्क में चीते फिर से दौड़ेंगे तो यहां का ग्रासलैंड इकोसिस्टम फिर से रिस्टोर होकर और बढ़ेगा। बता दें कि आज नामीबिया से आए 8 चीते को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment