Covid New Symptoms कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए खतरनाक 

Advertisements

Covid New Symptoms कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए खतरनाक 

Coronavirus Cases In India 

अदृश्य दुश्मन एक बार फिर देश-दुनिया पर दस्तक देता हुआ दिखाई दे रहा है। WHO ने नई एडवाइजरी, आदेश जारी किए हैं लोगों को सतर्क रहने के लिए अपील कर रहा है अदृश्य दुश्मन कोरोना का खौफनाक वेरिएंट ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। इस बार कोरोना ओमिक्रोन का नया वेरिएंट XBB.1.16 के रूप में सामने आया है। देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट तहलका मचाकर मचा दिया है। कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16 से जाना जा रहा है। इस नए वेरिएंट का पहला मामला जनवरी में सामने आया था। भारत में बीते दिन कोरोना के नए वेरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के लगभाग 7,830 नए मामलो की पुष्टि हुई हैं। आप को बता दे की कोरोना के इस नए रूप वेरिएंट का असर बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है देश के अलग-अलग इलाकों से 15 साल से कम उम्र वालों लोगों की बीमार होने की खबर सामने आई है।

Covid New Symptoms कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16
Covid New Symptoms कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16

WHO ने जारी किया एडवाइजरी आदेश 

कोरोना के नए रूप वेरिएंट को लेकिर ‘र्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन'(WHO) के मुताबिक लोगों को अलर्ट किया है कि वह अपनी सेहत को लेकर किसी भी तरह कि लापरवाही बिल्कुल न करें। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन का यह म्यूटेंट स्‍ट्रेन हाइब्रिड इम्‍यूनिटी को चकमा दे सकता है। ऐसे में वैक्सीन लगवाने के बाद भी बॉडी में एक बार वायरस आ जाए तो वैक्सीन इसे कंट्रोल नहीं कर पाती है। इस वेरिएंट को लेकर को लेकर कई रिसर्च हो रहे हैं ताकि यह फ्यूचर future में गंभीर रूप न ले लें. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है।

Advertisements
WHO ने जारी किया एडवाइजरी आदेश
WHO ने जारी किया एडवाइजरी आदेश

 तेज़ी से फ़ैल रहा ये नया वेरिएंट बच्चों में

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट और डॉक्टरों का कहना है कि किसी बच्चे को अगर 2 या 3 दिन से बुखार है। तो इसे कॉमन फ्लू समझने आप के लिए बड़ी भूल हो सकती है हल्के में लेने की गलती न करें। कोरोना का नया वेरिएंट भी हो सकता है। पेट मे दर्द या सांस लेने की तकलीफ हो तो बच्चे का तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं बच्चों का ऑक्सीजन करते रहें साथ ही काढ़ा बनाकर पिएं

तेज़ी से फ़ैल रहा ये नया वेरिएंट बच्चों में
तेज़ी से फ़ैल रहा ये नया वेरिएंट बच्चों में

जानें नए वेरिएंट के लक्षण

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के फोर्मर कन्वेनर और मंगला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में पीडियाट्रिशियन विपिन एम वशिष्ठ के अनुसार, कोरोना की चपेट में अब सिर्फ व्यस्क ही नहीं बच्चे भी आ रहे हैं। अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों में नीचे बताए लक्षण महसूस हो रहे हैं।

जानें नए वेरिएंट के लक्षण
जानें नए वेरिएंट के लक्षण

तेज बुखार, खांसी ,गले में खराश ,शरीर में दर्द ,सिर में दर्द

कोल्ड एंड कफ ,पेट खराब होना ,पेट दर्द ,नाक बहना ,थकान

बच्चों में तेज़ी से फ़ैल रहा ये वेरिएंट 

नए वेरिएंट को देखते हुए एक्सपर्ट और डॉक्टरों का मानना है। कि किसी भी बच्चे को अगर बुखार है, पेट में दर्द है या सांस लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है। तो आप तुरंत बच्चे का कोविड टेस्ट करवायें। उसे समय समय पर काढ़ा बनाकर दें. बच्चे का ऑक्सीजन लेवल हमेशा चेक करते रहें।

बच्चों में तेज़ी से फ़ैल रहा ये वेरिएंट 
बच्चों में तेज़ी से फ़ैल रहा ये वेरिएंट

बच्चों के लिए कोविड सावधानियां

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह बेहद जरूरी है। की माता-पिता बच्चों को खास ध्यान रखें और उनमें नजर आने वाले इन संकेतों को बिल्कुल भी नजर अंदाज बिल्कल न करें। अगर बच्चे को पांच दिन से अधिक समय तक तेज बुखार है। बच्चे की खांसी लगातार बढ़ रही हो या खराब हो रही है। आम दिनों के मुकाबले आपका बच्चा अधिक सुस्त हो गया है। वह कुछ भी खाने या पीने में असमर्थ है। बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही हो। दस्त और होंठ सूखे या छीलने लगे हैं, तो तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करें।

बच्चों के लिए कोविड सावधानियां
बच्चों के लिए कोविड सावधानियां

कोरोना से बचाव

अगर आप संक्रमित होने से बचना चाहते हैं या अपने बच्चों को इस महामारी की चपेट में आने से रोकना चाहते हैं, तो इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सामाजिक दूरी बनाए रखने की कोशिश करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें। बाहर जाते समय मास्क पहनें और बार-बार हाथ धोएं। स्कूलों और बाहर खेलने के लिए बच्चों को भेजते समय उन्हें मास्क पहनाएं। समय-समय पर खुद को और बच्चों को अच्छी तरह से साफ करें। बाहर से आने के बाद हाथों और चेहरे को धोएं। अगर बच्चे में कोई लक्षण नजर आ रहा है, तो तुरंत आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाएं।

कोरोना से बचाव
कोरोना से बचाव
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *