भारत में लॉन्च हुआ पहला ‘AI Judge’ सिस्टम – अब कोर्ट में तेजी से होगा न्याय!
नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025
भारतीय न्याय प्रणाली में इतिहास रचते हुए, भारत ने अपना पहला AI-पावर्ड वर्चुअल जज सिस्टम लॉन्च किया है। यह सिस्टम अभी ट्रायल फेज़ में दिल्ली और मुंबई की अदालतों में लागू किया गया है, और उम्मीद की जा रही है कि इससे केसों की सुनवाई अब कहीं ज्यादा तेजी से होगी।
क्या करेगा यह AI Judge?
छोटे और गैर-आपराधिक मामलों की डिजिटल सुनवाई
केस के दस्तावेज़ों, गवाहों और सबूतों के आधार पर रियल टाइम फैसला
सभी कार्रवाई रिकॉर्ड और लॉग की जाएगी
जज के तौर पर इंसानी दखल रहेगा, पर AI देगा सुझाव
कैसे हुआ इसका विकास?
इस सिस्टम को भारत सरकार के e-Courts प्रोजेक्ट और IIT दिल्ली के सहयोग से डेवलप किया गया है। डेटा एनालिटिक्स, NLP (Natural Language Processing) और Machine Learning की मदद से यह सिस्टम कोर्ट के रिकॉर्ड को पढ़ सकता है और फैसला सुझा सकता है।
–अब तक की टेस्टिंग:
500+ केसों में 92% निर्णय मानवीय फैसलों से मेल खाते पाए गए
सुनवाई का औसत समय
: केवल 5 मिनट
फैसला जारी होने का समय