महाकाल मंदिर में लड़कियों ने बनाई डांस रील्स वीडियो, पुजारियों ने सख्त एक्शन की दी चेतावनी
आजकल लोगों पर रील्स और वीडियो बनाने का बुखार इस कदर चढ़ गया है कि लोग मंदिरों में जाकर डांस रील्स बना रहे है। ये हाल किसी एक जगह का नहीं बल्कि आए दिन धार्मिक स्थानों पर रील्स बनाने और वीडियो बनाने की बात सामने आती है। उधर नया मामला उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर का है जहां लड़कियों फिल्मी गानों पर वीडियो और रील्स बना रही है। इस वीडियो में लड़कियां मंदिर परिसर और फिर गर्भगृह में फिल्मी गानों पर रील्स बनाती दिख रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब विवाद खड़ा हो गया है। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताते हुए सख्त एक्शन की चेतावनी दी है। पुजारियों का कहना है कि महाकाल मंदिर में ऐसे वीडियो बनाने के मामले सामने आ रहे है और इस तरह से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने से मंदिर की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह से फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए। इतना ही नहीं पुजारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सैंकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे हुए है लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है। उधर इस मामले का तूल पकड़ने के बाद जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि वायरल वीडियो का परीक्षण होगा और सभी पहलुओं की जांच होगी कि किन परिस्थितियों और कहां पर वीडियो शूट किए गए है सभी की जांच होगी। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। बता दें कि इन दिनों कुछ लड़कियों का महाकालेश्वर मंदिर परिसर में डांस वीडियो और रील्स वायरल हो रहे है।