संत सेवा करने से होते हैं भगवान प्रसन्न देते हैं संत सेवी जीव को दर्शन , खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान 

Advertisements

संत सेवा करने से होते हैं भगवान प्रसन्न देते हैं संत सेवी जीव को दर्शन , खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान 

ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा एक देत ।

लख चौरासी योनि के संकट हरि हर लेत ।।

Advertisements

चौरासी कोस परिक्रमा लगाने से मनुष्य को मिलता है 84 लाख योनियों से छुटकारा मनुष्य के समस्त पापों को नष्ट करती है चौरासी कोस परिक्रमा इसको लगाने से प्रत्येक मनुष्य को मिलता हैअश्वमेध यज्ञ का फल श्री 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य परमेश्वर दास त्यागी जी महाराज

जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति वह अखाड़ा शिव शक्ति के सहयोग से गांव तारसी दाऊजी मंदिर पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य परमेश्वर दास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा चल रही है जिसमें महाराज जी के साथ 200 संत परिक्रमा कर रहे हैं परिक्रमा का पड़ाव ताल वन में हुआ जिसमें खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा सभी संतो के लिए बाल भोग का आयोजन किया गया और सभी संतो को दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 परमेश्वर दास त्यागी जी महाराज ने बताया की चारों धामों से ब्रज धाम निराला है इसकी महिमा शब्दों से नहीं कही जा सकती ब्रज चौरासी परिक्रमा का जीवन में अलग महत्व है इस ब्रज चौरासी कोश परिक्रमा लगाने से मनुष्य के 84 लाख योनियों के बंधन से मुक्ति मिलती है और उसके समस्त पापों का नाश होता है साथी अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल भी प्राप्त होता है जीवन में प्रत्येक मनुष्य को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा व बृज तीर्थों के दर्शन करने चाहिए जिससे उसके जीवन का विकास हो सके और उसके जीवन में शांति व संपन्नता बढ़ सके इस अवसर पर पायलट बाबा,

 

हरेंद्र पहलवान, जय भगवान पहलवान, लक्ष्य पहलवान ,कान्हा पहलवान ,अंकित पहलवान ,सियाराम पहलवान, विष्णु पहलवान, परशुराम पहलवान ,राजकुमार पहलवान आदि उपस्थित

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *