हॉलीवुड एक्ट्रेस हन्ना वैडिंगहैम का जलवा बरकरार, एक्टिंग से लेकर अवॉर्ड्स तक मचाई धूम

Advertisements

हॉलीवुड एक्ट्रेस हन्ना वैडिंगहैम का जलवा बरकरार, एक्टिंग से लेकर अवॉर्ड्स तक मचाई धूम

ब्रिटिश एक्ट्रेस और सिंगर हन्ना वैडिंगहैम ने एक बार फिर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ग्लोबल ऑडियंस का दिल जीत लिया है। मशहूर सीरीज़ Ted Lasso में ‘रेबेका वेल्टन’ के किरदार से उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली, जिसके लिए उन्होंने एमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया। 28 जुलाई 1974 को लंदन में जन्मी हन्ना थिएटर की पृष्ठभूमि से आती हैं और उन्होंने वेस्ट एंड और ब्रॉडवे में Spamalot, Into the Woods जैसी हिट म्यूज़िकल्स में काम किया है। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, उनकी गायकी भी उतनी ही शानदार मानी जाती है।

हन्ना की लोकप्रियता अब टीवी और फिल्म्स के साथ इंटरनेशनल अवॉर्ड शो की होस्टिंग में भी देखने को मिल रही है। स्टाइल, टैलेंट और स्क्रीन प्रेजेंस – तीनों में अव्वल हन्ना वैडिंगहैम अब हॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेसेज़ में शुमार हैं।

Advertisements

Leave a Comment