नहीं मिली जॉब तो बाइक को ही बना डाला स्टॉल, ऐसे बन गया बीकॉम इडली वाला
किसी ने सही कहा है कि कोई भी काम छोटा य बड़ा नहीं होता। खासकर जब इंसान पर जिम्मेदारियां आती है तो व्यक्ति कोई भी काम करने में शायद ही ज्यादा सोचता होगा। दुख तो इस बात का है कि अगर व्यक्ति के पास क्वालिफिकेशन भी है लेकिन तब भी उसे रोजगार न मिले तो इंसान टूट जाता है लेकिन अगर वहीं व्यक्ति हिम्मत न हारते हुए मेहनत करें तो उसकी ये मेहनत एक न एक दिन जरूर रंग लाती है। ऐसा ही कुछ कर रहा है फरीदाबाद की सड़कों पर इडली सांभर बेचने वाला अविनाश। अविनाश के पिता का हार्टअटैक से निधन हो गया था जिसके बाद घर की जिम्मेदारियां अविनाश पर आ गई और उसकी नौकरी भी चली गई। अविनाश ने हिम्मत नहीं हारी और उसने रोजी रोटी के लिए पिता द्वारा दी गई गिफ्ट बाइक को स्टॉल बना दिया। अविनाश का कहना है कि उसने 2019 में bcom किया। जिसके बाद उसने 3 साल तक मैकडोनाल्ड में भी कम किया लेकिन पिछले 3 माह से उसके पास जॉब नहीं थी और बाद में उसने इडली सांभर का स्टॉल लगाने के फैसला किया। अविनाश ने कहा कि पैसे न होने के चलते उसने पिता की गिफ्ट बाइक को स्टॉल बना दिया। उधर अविनाश का वीडियो स्वैग से डॉक्टर नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे है। इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।