भारत ने 25 अगस्त से अमेरिका को डाक सेवा अस्थायी रूप से बंद की—कस्टम्स और टैरिफ विवादों के बीच बड़ा कदम
भारत सरकार ने 25 अगस्त से अमेरिका को जाने वाली डाक सेवा (Postal Service to US) अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है और इसके पीछे मुख्य कारण कस्टम्स प्रोसेसिंग, नए यूएस टैरिफ नियम और दोनों देशों के बीच बढ़ता व्यापारिक तनाव बताया जा रहा है। डाक विभाग (India Post) ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका की ओर भेजे जाने वाले पार्सल, पत्र, एक्सप्रेस मेल सर्विस (EMS) और अन्य कमर्शियल शिपमेंट फिलहाल स्वीकार नहीं किए जाएंगे, क्योंकि अमेरिकी कस्टम्स द्वारा हाल में लागू किए गए सख्त टैरिफ और नए Import-Export Norms की वजह से पैकेजों की क्लियरेंस प्रक्रिया काफी प्रभावित हो रही है।
भारत और अमेरिका के बीच यह डाक सेवाओं का निलंबन ऐसे सम
य पर हुआ