रेड बुल्स को रौंदता चला गया इंटर मियामी, मेसी ने ठोके दो गोल – 5-1 से बड़ी जीत!
अमेरिका की मेजर लीग सॉकर में लियोनल मेसी की टीम इंटर मियामी ने एक बार फिर अपना दम दिखा दिया। शनिवार रात हुए मुकाबले में इंटर मियामी ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 5-1 से करारी शिकस्त दी। मेसी ने इस मैच में दो गोल दागे और दो शानदार असिस्ट देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
शुरुआत में रेड बुल्स ने बढ़त बनाई थी, लेकिन फिर मियामी ने पलटवार करते हुए लगातार गोल दागे। टेलास्को सेगोविया ने दो गोल किए जबकि जॉर्डी अल्बा ने भी गोल में योगदान दिया। दूसरी ओर, मियामी की मिडफील्ड और डिफेंस ने भी रेड बुल्स को पूरी तरह रोक दिया।
इस धमाकेदार जीत के साथ इंटर मियामी ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। वहीं, मेसी का यह लगातार छठा मैच है जिसमें उन्होंने दो या उससे ज्यादा गोल दागे हैं।
अब फैंस को मियामी के अगले मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार है – क्या मेसी की मैजिक जारी रहेगा?