भारत विकास परिषद द्वारा ब्राईटन इंटरनेशनल में अन्तर्शालेय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन
मेघा तिवारी / अज़हर मलिक
ब्राईटन इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद रायपुर मुख इकाई द्वारा अन्तर्शालेय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन इस साल भी किया गया। स्कूल के संचालक रविन्द्र पाल सिंह ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन शशांक शुक्ल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक शालाओं की प्राप्त प्रविशिष्टयों में से 9 शालाओं को समिति ने चयनित किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में स्कूल द्वारा प्रदर्शन करने के आधार पर प्रथम (दिल्ली पुब्लिक स्कूल, रायपुर) द्वितीय (कृष्णा पब्लिक स्कूल ,सरोना रायपुर) और तृतीय (ब्राईटन इंटरनेशनल स्कूल रायपुर) घोषित किया गया। इसके साथ ही ग्वाल दास चंद्रप्रभा चेरिटेबल ट्रस्ट स्कूल और कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। उधर बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित नजर आए। बता दें कि भारत विकास परिषद रायपुर मुख्य इकाई द्वारा हर साल की तरह इस साल भी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
अभी जिलास्तर पर ये प्रतियोगिता की जा रही है लेकिन आगामी दिनों में चयन होने के बाद राज्यस्तर के बाद भारत स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित होंगी। इसके अलावा इसी तरह से अक्टूबर में भी शालेय छात्रों के लिए GK की अखिल भारतीय प्रतियोगिता ‘भारत को जानों’ का आयोजन करने जा रही है। इस प्रतियोगिता में 1000 से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे और विभिन्न शालाओं के माध्यम से शिक्षकों और अभिभावकों को भी प्रतियोगिता का आयोजन सत्र 2022-23 में करने का प्रावधान है जिसके लिए कई स्कूलों ने अपनी सहमति भी दे दी है।