क्या एलियन है एलन मस्क, अपने ग्रह में जाना चाहते है वापस 

Advertisements

क्या एलियन है एलन मस्क, अपने ग्रह में जाना चाहते है वापस 

 

 

Advertisements

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने जबसे ट्विटर की कमान संभाली है तबसे वह अपने एक के बाद एक कड़े नियमों से सबको शॉक कर रहे है। एलन के तेवर को देख अब लोग उन्हें सुपर विलन का टैग भी दे रहे है। इस बीच अब उनके एक ट्वीट ने दुनियाभर में सनसनी मचा दी है। एलन का कहना है कि वह एक एलियन है और अपने ग्रह में वापस जाना चाहते है।

 

एलन मस्क दुनिया का एक ऐसा नाम जिसकी इनकम ने सबको पछाड़ रखा है और उनके तेवरों से हर कोई इन दिनों हैरान परेशान है। ट्विटर के नए मालिक दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे है तो वहीं उनके हर ट्वीट दुनियाभर की एजेंसियों के लिए किसी ब्रेकिंग खबरों से कम नहीं है। ऐसे में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने हड़कंप मचा दिया है।

 

 

 

बता दें कि बीते दिनों ट्विटर पर waitbutwhy नाम के एक हैंडल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सबसे पागलपन थ्योरी क्या हो सकती है और इस ट्वीट में एलन को टैग किया है। वहीं एलन मस्क भी ट्वीट पर अपने रिएक्शन देते हुए कह रहे है कि वह एलियन है और अपने ग्रह वापस जाना चाहते है। उधर उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियों की बाढ़ लग गई है।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *