“जो रूट बना टेस्ट क्रिकेट का बेताज बादशाह, रिकी पोंटिंग को पछाड़कर बने दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज!”
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया है। भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रूट ने 248 गेंदों में शानदार 150 रन की पारी खेलकर ना सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13,378 रन) को पीछे छोड़ते हुए 13,409 रन पूरे किए और अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) उनसे आगे हैं। रूट ने इस पारी के दौरान राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं, ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट इतिहास में 1000+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनके इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अगर रूट ऐसे ही खेलते रहे, तो तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ सकता है। रिकी पोंटिंग ने भी रूट की तारीफ करते हुए कहा कि “अब वो बस एक कदम दूर हैं और कोई कारण नहीं कि वह नंबर वन न बनें।” इंग्लिश क्रिकेट का ये शांत सितारा अब दुनिया के सबसे चमकते सितारों में शुमार हो चुका है।