सडक पर पत्नी को पिटने लगे वकील साहब

Advertisements

सडक पर पत्नी को पिटने लगे वकील साहब

पीलीभीत रजिस्ट्री आफिस के पास सड़क पर एक अधिवक्ता का महिला के बाल पकड़कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में महिला का कहना कि वह उसकी पत्नी है। अधिवक्ता ने उसके साथ मंदिर में शादी की है। वह पहले से शादीशुदा है। विरोध करने पर उसने खर्चा देना बंद कर दिया। खर्चा मांगने पर उसकी पिटाई करता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

Advertisements

वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। अधिवक्ता पीलीभीत के पूरनपुर के मुहल्ला पंजाबी कालोनी का रहने वाला है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अधिवक्ता महिला को रजिस्ट्री आफिस के पास घूसों से पीट रहा है। उसका हाथ भी काट रहा है। महिला मार डालने की बात कहते हुए चीख रही है। बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद है और बीच बचाव करने में जुटे हुए हैं। काफी मशक्कत के बाद महिला को अधिवक्ता से छुड़ाया जा हा है। लोगों ने बताया कि अक्सर ही दोनों में विवाद होता है। कई बार इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से भी की जा चुकी है लेकिन दोनों में वार्ता होने के चलते कार्रवाई नहीं होती। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है।

 

अधिवक्ता के खिलाफ पत्नी की सड़क पर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में अधिवक्ता पर अप्राकृतिक संबंध बनाने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने महिला की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि अधिवक्ता पहले से ही शादीशुदा है। उसने यह बात छुपा कर धोखा देकर मंदिर में उससे शादी कर ली। शादी के बाद से उसको खाना खर्चा तक नहीं दे रहा है। जब वह खर्चा मांगती है तो उसे बुरी तरह से पीटता है। आरोप है कि उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है। मना करने पर तलाक देने व घर से भगाने की भी धमकी देता है। सात अक्टूबर को अधिवक्ता ने उसे गली में दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह से लात घूसों से पीटा। बमुश्किल उसने भागकर जान बचाई। आरोपित जान से मार देता। इंस्पेक्टर कोतवाली अशोक पाल ने बताया कि अधिवक्ता की पत्नी की तरफ से मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *