Lhuan-dre Pretorius ने रचा इतिहास, 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू पर ठोका शतक और 150 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज Lhuan-dre Pretorius ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री करते हुए इतिहास रच दिया है। मात्र 19 साल और 93 दिन की उम्र में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 153 रन की विस्फोटक पारी खेली। ये पारी न केवल उनके करियर की शानदार शुरुआत रही बल्कि उन्होंने Graeme Pollock और Javed Miandad जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में जब साउथ अफ्रीका की टीम मुश्किल में थी और स्कोर 23/3 था, तब Lhuan-dre ने क्रीज पर कदम रखा और तेज़ तर्रार अंदाज़ में रन बनाते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने अपनी 160 गेंदों की पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े और मैदान पर पूरे आत्मविश्वास के साथ छाए रहे।
इस पारी के साथ ही वे साउथ अफ्रीका के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा। उन्होंने 1964 में बनाए गए Graeme Pollock के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने जावेद मियांदाद का 48 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया और टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
Lhuan-dre Pretorius का जन्म 27 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में हुआ था। वे पहले ही U-19 वर्ल्ड कप 2024 में 287 रन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट