सोशल मीडिया पर अश्लीलता की दुकान चलाने वाली Mahak (महक) और Pari (परी) अब पुलिस के निशाने पर
सोशल मीडिया को फेम का शॉर्टकट समझने वालों के लिए अब कानून का डंडा बजने लगा है। Instagram पर गालियों और अश्लील हरकतों से भरे वीडियो पोस्ट कर लाखों व्यूज बटोरने वाली दो लड़कियों – Mahak (महक) और Pari (परी) – के खिलाफ यूपी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इन दोनों ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लगातार ऐसे वीडियो पोस्ट किए जिनमें भाषा की मर्यादा तार-तार कर दी गई थी। कभी खुलेआम गालियां, तो कभी बेहूदा इशारे… और हैरानी की बात ये कि इन्हें देखने वालों की गिनती लाखों में थी। लेकिन अब Sambhal (संभल) पुलिस ने IT Act और IPC की धाराओं में केस दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी कर ली है।
यह सिर्फ Mahak–Pari की कहानी नहीं है, बल्कि उन करोड़ों यूज़र्स की सोच पर भी सवाल है जो ऐसे कंटेंट को ‘Entertaining’ कहकर वायरल करते हैं। सोचिए, अगर देखने वाले ना होते तो बनाने वाले का हौसला भी टूटता। सोशल मीडिया पर viral होना अब ट्रेंड नहीं, जिम्मेदारी बन चुका है। पुलिस की ये कार्रवाई एक मिसाल है – और अब वक्त है कि हम सब तय करें कि सोशल मीडिया को गंदगी का अड्डा बनाना है या अच्छे विचारों का मंच।