MahakPari143: जब अश्लीलता को मिली तालियां, और फिर आया पुलिस का बुलडोज़र
इंटरनेट पर अब सिर्फ टैलेंट ही नहीं, गालियां और अश्लीलता भी वायरल हो जाती है। इस बात को सबसे ज्यादा साबित किया महक और परी (Mahak & Pari) की इंस्टाग्राम जोड़ी ने, जिनका अकाउंट @mahakpari143 अब सुर्खियों में है – वजह है अश्लील कंटेंट और बेहूदी रील्स की भरमार। लाखों फॉलोअर्स, करोड़ों व्यूज़, और हर दिन नए-नए गंदे वीडियो।
कभी डॉक्टर बनकर गंदे इशारे, तो कभी गांव की बहू के किरदार में अश्लीलता का ओवरएक्टिंग से भरा ड्रामा – MahakPari143 ने सोशल मीडिया की सीमाओं को लगातार तोड़ा। 546 से ज्यादा पोस्ट, 20 मिलियन तक के व्यूज़ वाले वीडियो, और हर पोस्ट के साथ भाषा की मर्यादा को ठेंगा।
लेकिन अब पुलिस जाग चुकी है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले की पुलिस ने दोनों लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शिकायत ये थी कि इंस्टाग्राम पर लगातार समाज विरोधी, अभद्र और भड़काऊ कंटेंट डाला जा रहा है, जिससे युवा गुमराह हो रहे हैं।
पर असली सवाल यह है — क्या सिर्फ महक और परी ही दोषी हैं?
या वो 4.4 लाख फॉलोअर्स भी जिन्होंने हर वीडियो को देखा, लाइक किया, शेयर किया और इन्हें सुपरस्टार बना दिया?
सोचिए, अगर ये कंटेंट देखने वाला कोई ना होता, तो क्या ये लड़कियां इतनी हिम्मत करतीं? सोशल मीडिया आज सिर्फ क्रिएटिविटी का नहीं, जिम्मेदारी का भी मंच है। हम जो देखते हैं, वही कल ट्रेंड बनता है। अगर समाज मिलकर अश्लीलता को इग्नोर कर दे, तो वायरल का ये ज़हर खुद-ब-खुद मर जाएगा।
@mahakpari143 का वायरल सफर अब पुलिस की निगरानी में है, लेकिन इंटरनेट को साफ़ रखने की जिम्मेदारी अभी भी हमारी ही है।