महाराष्ट्र राज्यपाल कोश्यारी का विवादित बयान, कहा शिवाजी पुराने तो गडकरी है नए आदर्श
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का एक और विवादित बयान सामने आया है। भगत सिंह कोश्यारी का कहना है की छत्रपति शिवाजी महाराज युग जबकि नितिन गडकरी आज के युग के नायक है। उधर राज्यपाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने कोश्यारी से इस्तीफे की मांग की है। बता दें की एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी को पुराने युग की बात बताया और नितिन गडकरी को आज के युग के नायक कहा। उन्होंने कहा की जब हम पढ़ते थे तो उनको टीचर पूछते थे उनके फेवरेट हीरो कौन है और हम सुभाष चंद्र बोस, गांधी , नेहरू का नाम लेते थे। उन्होंने कहा की आज अगर कोई आपसे पूछेगा की आपका पसंदीदा लीडर कौन है तो आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है आपको यही महाराष्ट्र में मिल जाएंगे। उन्होंने कहा की शिवाजी तो पुराने युग की बात है लेकिन नए युग में अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक यहीं मिल जाएंगे।