हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे उत्तराखंड के कई दिग्गज
हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है। चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उत्तराखंड भाजपा के कई नेताओं को लगातार हिमाचल भेजा जा रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 19 विधानसभा सीटों के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने संगठनात्मक और राजनीतिक प्रबंधन की जिम्मेदारी उत्तराखंड भाजपा संगठन को सौंपी है। ऐसे में उत्तराखंड भाजपा भी एक्टिव मोड में आ गई है और चुनावी मैदान में उतरने के लिए जी जान से मेहनत कर रही है।
बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक उत्तराखंड के वरिष्ठ एवं अनुभवी 49 नेताओं को चुनाव प्रबंधन के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा जाना है।