Most Wanted Gangster Happy Passia to be Extradited from USA to India – पंजाब में 14 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड
भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिलने जा रही है। अमेरिका के Sacramento शहर से कुख्यात गैंगस्टर और आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द ही भारत लाया जा रहा है। पासिया पर पंजाब में 14 से अधिक आतंकी हमलों का आरोप है, जिनमें सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक भी शामिल हैं।
Happy Passia, जिसे अप्रैल 2025 में US Immigration and Customs Enforcement (ICE) ने गिरफ्तार किया था, अब extradition process के तहत भारत के दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा।
कौन है हैप्पी पासिया?
हैप्पी पासिया एक खूंखार आतंकी है, जिसका संबंध Babbar Khalsa International और पाकिस्तान की ISI से भी बताया गया है। वो आतंकी Harvinder Singh Rinda के नेटवर्क का हिस्सा है और पंजाब में खौफ फैलाने के लिए उसे ISI से फंडिंग और समर्थन मिलता था।
5 लाख का इनाम
NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने उसके ऊपर ₹5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। उसकी गिरफ्तारी भारत के लिए एक बड़ा झटका उन आतंकी संगठनों के लिए है जो भारत में लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे।
कब और कहां से पकड़ा गया?
गिरफ्तारी की तारीख: 17 अप्रैल 2025
स्थान: Sacramento, California, USA
कस्टडी: ICE (US Immigration and Customs Enforcement)
अब क्या होगा?
भारत और अमेरिका के बीच Mutual Legal Assistance Treaty (MLAT) के तहत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एनआईए और पंजाब पुलिस के विशेष अधिकारी टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी रिसीविंग के लिए तैनात रहेंगे।
हैप्पी पासिया की भारत वापसी पंजाब और भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम है। इस गिरफ्तारी से न सिर्फ आतंकी नेटवर्क कमजोर होगा, बल्कि भारत-अमेरिका के सुरक्षा संबंध और मज़बूत होंगे।