News Viral : पहले घरवालों की मर्जी से की शादी,और 27 साल बाद बॉयफ्रेंड के साथ लिए साथ फेरे

Advertisements

News Viral : पहले घरवालों की मर्जी से की शादी,और 27 साल बाद बॉयफ्रेंड के साथ लिए साथ फेरे

 

आप सबने फिल्में तो जरूर देखी होंगी और फिल्मों में लव स्टोरी भी और लव स्टोरी वाली फिल्मों में अक्सर लवर को बिछड़ते हुए भी देखा होगा और फिर दोबारा फिल्म खत्म होने से पहले मिलते हुए भी ऐसा ही कुछ फिल्मी अंदाज जैसा मामला सामने आया है,

Advertisements

 

हम जो आज आपको मामला बताने जा रहे हैं वह कॉलेज की लव स्टोरी से जुड़ा है जहां एक कॉलेज में लड़का लड़की को प्यार होता है और आपसी लड़ाई के चक्कर में दोनों में ब्रेकअप भी हो जाता , लड़की की शादी कहीं और लड़के की शादी भी कही और फिर 27 साल बाद दोनो मिलते है और शादी कर लेते है

 

 

वायरल खबर पर लिखी महिला का बात माने तो महिला का कहना है की अपनी पढ़ाई करने के लिए महिला कॉलेज गई जहां उसकी मुलाकात युवक से हुई दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और बातें करते करते प्यार का सिलसिला भी शुरू हो गया जिसके बाद कॉलेज कंप्लीट कंप्लीट हुआ और कॉलेज के निकलने के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया लड़का और लड़की की अलग-अलग शादी हो गई महिला ने बताया कि उसकी 24 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी, पति के साथ तालमेल न मिलने के चलते दोनों में आपसी क्लेश रहने लगा जिसके चलते हैं दोनों के बीच तलाक हो गया, तलाक होने के बाद एक दिन अचानक महिला की मुलाकात उसके कॉलेज में पढ़ने वाले उसके बॉयफ्रेंड से हुई, मुलाकात के बाद दोनों के बीच नॉर्मल बात तालाब शुरू हो गई बातों से पता चला उस लड़के के हाल भी उस महिला जैसे ही है महिला का कॉलेज वाला बॉयफ्रेंड भी महिला के हैं जैसे हालातों से ही गुजर रहा था लंबे समय बाद हुई मुलाकात दोनों के बीच दोस्ती फिर से दोस्ती से से घेरने लगी, दोनों के बीच शादी करने का फैसला हो गया

 

 

महिला के मुताबिक 2021 में कोरोना महामारी की वजह से बड़ी पार्टी करने पर रोक लगाई हुई थी इसलिए बॉयफ्रेंड ने उससे लाइव रेडियो शो के दौरान पर पोस्ट किया महिला ने शादी के लिए हां कर दिया इस लाइफ शो के दौरान इन्होंने मई 2022 अपनी शादी की तारीक भी कन्फर्म कर दी। यह दोनों अपने कॉलेज के टाइम पर हुई कॉलेज के बेस्ट कपल में से एक थे, और लगभग 6 सालो तक दोनो साथ रहे थे।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *