Novak Djokovic ने 10 वी बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन, सितसिपास को हराकर राफेल नडाल कि बराबरी की
आस्ट्रलियाई ओपन चैम्पियनशिव के फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने काफी अहम मौके पर अच्छा खेल दिखाया जिससे नोवाक जोकोविच ने फाइनल में ग्रीस के सितसिपास को हराकर 10वीं बार आस्ट्रलियाई ओपन 2023 का खिताब जीता है और सितसितास को 6-3 7-6(4) 7-6(5) से मात दी है। उन्होने अपने करियर का 22वां ग्रैैंड स्लैम का खिताब जीता है और जोकोविच ने पुरूष सिंग्ल्स जीतने में राफेल नडाल की बराबरी की है
जोकोविच को मिली इस जीत से ही वो एटीपी रैंकिंग में फिर से पहुंचेगे और हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में उनकी जीत की लय 28 मैच को हो गयी एक साल पहले जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन में कोविड-19 का टीकाकरण नहीं लगवाने की वजह से नहीं खेल पाए थे और इसी वजह से उन्हें देश से निर्वासित किया गया था। लेकिन इस बार 35 खिलाडी को बिना टीकाकरण के ही वीजा मिल गया
चोट से जूझे जोकोविच
टूर्नामेंट के चलते 23 जनवरी को मुकाबले में दर्द मुक्त दिखाई दिये इसी दर्द को लेकर जोकोविच पर जमकर निशाना साधा गया और जोकोविच ने मुकाबले के बाद हमला करने वालो को काफी सुनाई और मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरी इंजरी पर ही सवाल उठाया जाता है मैं उन लोगों पर संदेह करना छोड देता हूं उन्हें मरी चोट पर संदेह है तो उन्हें करने दो। जोकोविच ने बताया कि अगर किसी अन्य खिलाड़ी के चोट लग जाती है तो उन्हें घायल बताया जाता है जबकि मेरे चोट लगी तो उसको नकली बता दिया जाता है उनका कहना है कि मुझे ऐसा नहीें लगता कि मुझे कुछ भी साबित करने के जरूरत है
रिकॉर्ड
जोकोविच के पास पहले ही नौ आस्ट्रेलियाई ओपन ट्राफियां जीतने का रिकॉर्ड था लेकिन जोकोविच ने एक खिताब और जोड दिया है उनकी 22 मेजर चैम्पियनशिप में सात विम्बलडनए तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन की ट्राफियां शामिल हैं।
सिटसिपास पहले भी 2021 फ्रेंच ओपन में जोकोविच से हार गए थे और इस बार भी मेजर फाइनल्स में 0-2 से पिछड़ गए