अब A से Apple नहीं होगा अर्जुन, हुआ बड़ा बदलाव

Advertisements

अब A से Apple नहीं होगा अर्जुन, हुआ बड़ा बदलाव

अक्सर बच्चों को अंग्रेजी की वर्णमाला में A फॉर Apple और B फॉर बॉल पढ़ते आए है लेकिन अब समय बदल रहा है और अब बच्चे सिर्फ एप्पल और बॉल ही नहीं बल्कि A फॉर अर्जुन और B फॉर बलराम भी पढ़ सकते है। बता दें कि कुछ लोगों का मानना है कि जितना ज्ञान दुनियादारी के ज्ञान और पढ़ाई का है उतना ही ज्ञान इतिहास और सभ्यता का होना भी जरूरी है। ऐसे में उत्तरप्रदेश के लखनऊ में भारतीय पौराणिक संस्कृति व इतिहास को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई है। अमीनाबाद इंटर कॉलेज प्रशासन ने बच्चों को पौराणिक और ऐतिहासिक ज्ञान देने के लिए बड़ा बदलाव किया है। इस इंटर कॉलेज में बच्चे अब A से एप्पल नहीं बल्कि अर्जुन पढ़ेंगे और B से बॉय नहीं जबकि बलराम पढ़ेंगे वहीं C से कैट नहीं बल्कि चाणक्य पढ़ेंगे। अमीनाबाद इंटर कॉलेज लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है । इस इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स को अंग्रेजी वर्णमाला से ऐतिहासिक और पौराणिक ज्ञान दिया जाएगा। शिक्षकों के सोशल मीडिया ग्रुप पर ऐसी ही अंग्रेजी वर्णमाला का खूब प्रसार हो रहा है। इसमें ए से लेकर जेड तक के शब्द भारतीय पौराणिक संस्कृति व इतिहास से लिए गए है।

शिक्षकों का भी मानना है कि यह बच्चों के लिए अलग तरह का अनुभव होगा और इससे वे बालपन में ही भारतीय संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *