क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर देश में राजकीय शोक, आज आधा झुका रहेगा ध्वज
आज देश ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर उनके सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक मना रहा है। देशभर के सभी सरकारी संस्थानों के साथ ही राष्ट्रपति भवन, लाल किला, इंडिया गेट पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया है। बता दें कि बीते दिनों हुई ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के निधन पर भारत सरकार ने उनके सम्मान में 11 सितंबर यानी कि आज देशभर में एक दिन का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया था। जिसको देखते हुए आज देशभर में एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में राजकीय शोक मनाते हुए राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया है। विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि एलिजाबेथ द्वितीय उनके समय की दिग्गज होने के साथ ही दयालु व्यक्तित्व की थी जिन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया है।