पाकिस्तान को मिला शाहीन अफरीदी जैसा नया हथियार – सलमान मिर्जा ने T20 डेब्यू में मचाया धमाल, फैन्स बोले ‘ये तो अगला स्पीड स्टार है!’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब मिला है नया तेज़ गेंदबाज़ सलमान मिर्जा, जो अपनी स्विंग और रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले सलमान मिर्जा ने अपनी गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा और शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी को पूरी तरह भर दिया। फैखर ज़मान ने उन्हें डेब्यू कैप पहनाई और यह पल खुद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। PSL में धमाल मचाने के बाद अब सलमान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी एंट्री ले ली है और फैन्स उन्हें पाकिस्तान का अगला ‘स्पीड स्टार’ कह रहे हैं। पाकिस्तान को लंबे वक्त बाद ऐसा बाएं हाथ का गेंदबाज़ मिला है, जो नई और पुरानी गेंद दोनों से कमाल दिखा सकता है।