पाकिस्तान की हार, बांग्लादेश का इतिहास! T20 सीरीज़ में 2-0 से क्लीन स्वीप
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को T20 सीरीज़ में 2-0 से हराकर क्रिकेट इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया है। मीरपुर में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में बांग्लादेश ने केवल 133 रन बनाकर भी पाकिस्तान को 8 रन से हरा दिया। यह जीत बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली T20 सीरीज़ जीत है, जिससे देशभर में जश्न का माहौल है।
इस मुकाबले में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन जाकर अली ने शानदार 55 रन बनाकर टीम को संभाला। दूसरी ओर, पाकिस्तान की पारी पूरी तरह बिखर गई — महज़ 15 रन पर ही टीम के 5 विकेट गिर गए। शोरीफुल इस्लाम और तंजीम साकिब की कातिलाना गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
हालांकि फहीम अशरफ ने 51 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान की पूरी टीम 125 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 8 रन से हार गई।
पाकिस्तान की यह लगातार गिरती प्रदर्शन की कड़ी बनी हुई है — इस साल उन्होंने अब तक 21 इंटरनेशनल मुकाबलों में से सिर्फ़ 6 जीते हैं, जो चिंता का विषय है।
अब दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 24 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश की नज़र क्लीन स्वीप पर होगी और पाकिस्तान सम्मान बचाने की कोशिश करेगा।