झारखंड के गढ़वा से सफर पर निकली पेसेंजर बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी 

Advertisements

झारखंड के गढ़वा से सफर पर निकली पेसेंजर बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी

सफर पर निकली पेसेंजर बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी यह मामला झारखंड के गढ़वा का बताया जा रहा है मझिगांव से गढ़वा जा रही सिंगरा नाम की बस कांडी थानाक्षेत्र अंतर्गत घोड़दाग मोड़ के पास 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 50 यात्री घायल हो गए हैं और 15 यात्रीयों की  हालत नाजुक बताई जा रही है बस में पिछे की सीट पर बैठी महिला ने बताया की बस ड्राइवर ने काफी शराब पी रखी थी और बस को काफी तेजी से चला रहा था वहीं यात्रियों ने कई बार उस ड्राइवर से धीमे चलने को कहा परंतु वह नहीं माना और बस खाई में जा गिरी बस के चारों पहिये उपर होने से यह पता लगाया जा सकता है यह काफी भी भीषण मामला था वहीं बस गिर जाने के बाद बस ड्राइवर मौका लगते ही फरार हो गया था।

बस पलटते ही मची चीख पुकार

बस पलटते ही वहा चीख पुकार का माहौल बन गया और राहगीरों और वही के स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर पेसेंजर्स को सही सलामत बाहर निकाला। वहीं पुलिस को सूचना मिली और कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना का मुआइना किया और घायलों को ट्रीटमंेट के लिए ऐंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बस की रफतार काफी तेज थी बस की तेज गति की वजह से ही ड्राइवर नियंत्रण खो गया और बस खाई में जा गिरी और इसी मौके पर वहां सैेंकड़ो की भीड़ जमा हो गई

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment