पैसेंजर को फ्लाइट में मिला कॉकरोच मरा खाना, फोटो हुआ वायरल
एक पैसेंजर ने विमान में खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिलने का दावा किया है। निकुल सोलंकी नाम के एक पैसेंजर ने Vistara एयरलाइन को लेकर ट्वीट किया है। निकुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि Air Vistara के खाने में छोटा सा कॉकरोच मिला है। जिसके बाद तमाम यूजर्स ने निकुल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एयरलाइन को घेरा। उधर निकुल के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही एयरलाइन्स कंपनी ने अपना रिएक्शन दिया। Vistara का कहना है कि हेलो निकुल हमारे सभी खाने को गुटवत्ता के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है। ऐसे में कंपनी का आपसे आग्रह है कि आप मैसेज के माध्यम से अपनी फ्लाइट की डिटेल्स भेजें ताकि इस मामले को कंपनी देख सकें और जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान कर सकें थैंक्यू। वहीं निकुल ने भी कंपनी का रिप्लाई करते हुए अपने प्लेन की डिटेल शेयर की।