PM Modi ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, श्रमिकों को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा नये संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन किया गया और यह उद्घाटन वैदिक विधि-विधान के साथ किया गया जिसमें प्रमुख धर्म के लोग भी मौजूद रहे लेकिन उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन के निर्माण और विकास में मदद करने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया लोकसभा (Lok Sabha) में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की स्थापना भी की थी यह संसद भवन तीकोने आकार में बना हुआ है और चार मंजिला है
इस नए भवन में एक संविधान हॉल है जिसमें भारतीय लोकतंत्र की विरासत को दिखाया गया है और इस संसद भवन में संसद के सदस्यों के लिए एक लान्च, एक पुस्तकालय और कई समिति कक्ष ,भोजन क्षेत्र और प्रर्याप्त पार्किंग स्थान है और बता दें कि नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है नए भवन में लोकसभा (Lok Sabha) में 888 और राज्यसभा (Rajya Sabha) में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है पीएम मोदी और ओम बिड़ला ने हवन और पूजा की। इस संसद भवन के उद्घाटन कई चरणों में किया गया।