दरिंदे चपरासी ने मुर्दाघर में बनाया यौन संबंध, महिलाओं की डेड बॉडी की खींची नग्न तस्वीरें
कर्नाटका से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां मदिकेरी के एक अस्पताल के चपरासी की घिनहोनी की सारी हदें पार कर दी है। आरोपी चपरासी महिलाओं की डेड बॉडी की नग्न तस्वीरें खींचता था बल्कि मुर्दाघर में यौन संबंध भी बनाया करता था। उधर मामले का खुलासा होने के बाद से आरोपी फरार है। बता दें की मदिकेरी के एक अस्पताल में आरोपी सैयद ने कोविड वॉरियर के रूप में ज्वाइनिंग की थी। कोरोनाकाल के दौरान आरोपी ने करीब 300 शवों को मोर्चरी में रखा था जिसकी उसने तस्वीरें ली हुई थी। दरिंदे आरोपी की इस हरकत के खिलाफ हिंदू संगठन ने पुलिस ने शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा है। आरोपी ने मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल के अधिकारियों को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। बताया ये भी जा रहा है की आरोपी ने अस्पताल के मुर्दाघर में यौन संबंध भी बनाए है। इतना ही नहीं आरोपी के फोन में कई मृत महिलाओं की नग्न फोटो भी मिली है।