Ravi Dubey to Play Lakshman in Ramayana: छोटे पर्दे से सीधा महाकाव्य में छलांग!
टीवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि दुबे अब बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले हैं। ‘जमाई राजा’ और ‘मत्स्य कांड’ जैसे पॉपुलर शोज़ से पहचान बनाने वाले रवि अब फिल्म रामायण: पार्ट 1 में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।
निर्देशक नितेश तिवारी की इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम, साईं पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में दिखेंगे। अब रवि दुबे की एंट्री ने इस पौराणिक गाथा में उत्साह और बढ़ा दिया है। खुद रवि ने सोशल मीडिया पर इस भूमिका को “अब तक का सबसे बड़ा सम्मान” बताया है।
रवि और उनकी पत्नी सरगुन मेहता मिलकर ‘Dreamiyata Entertainment’ नामक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं, जिससे कई सुपरहिट सीरियल प्रोड्यूस हो चुके हैं