RBI डिजिटल रुपया: जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट, कहां तक पहुंची इंडिया की डिजिटल करेंसी
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा लॉन्च की गई डिजिटल करेंसी “डिजिटल रुपया” यानी Central Bank Digital Currency (CBDC) को लेकर अब एक बार फिर बड़ी अपडेट सामने आई है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और करेंसी मैनेजमेंट को और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आरबीआई ने दिसंबर 2022 में डिजिटल रुपया (Digital Rupee – e₹) को पायलट मोड में शुरू किया था। अब 2025 में इस योजना का दायरा और व्यापक हो चुका है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर के चुनिंदा बैंकों और शहरों में डिजिटल रुपया अब पूरी तरह से टेस्टिंग फेज से निकलकर पब्लिक ट्रांजैक्शन में आने लगा है। इस डिजिटल करेंसी को मोबाइल वॉलेट के जरिए ट्रांजैक्ट किया जा सकता है और यह पूरी तरह आरबीआई द्वारा गारंटीड मुद्रा है। यानी इसकी वैल्यू बिल्कुल उसी प्रकार मानी जाएगी जैसी ₹500 या ₹2000 के नोट की होती है।
इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल खासकर Peer-to-Peer (P2P) और Peer-to-Merchant (P2M) ट्रांजैक्शन में किया जा सकता है। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 13+ प्रमुख बैंक जैसे SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Yes Bank आदि को इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इनके माध्यम से डिजिटल रुपया वॉलेट जारी किए गए हैं, जो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया और सुरक्षित पेमेंट ऑप्शन साबित हो रहा है।
इस समय देश के करीब 100 से ज्यादा शहरों में e₹-R (Retail Digital Rupee) का इस्तेमाल पायलट स्तर पर जारी है, और लाखों यूज़र्स इसे ट्राय भी कर चुके हैं। वहीं e₹-W (Wholesale Digital Rupee) का उपयोग बैंकों के बीच बड़े ट्रांजैक्शनों के लिए किया जा रहा है। इससे Real-Time Settlement और Liquidity Management में जबरदस्त सुधार हुआ है। सरकार और रिजर्व बैंक का लक्ष्य है कि आने वाले 2 से 3 वर्षों में डिजिटल रुपया एक मुख्यधारा का पेमेंट सिस्टम बन जाए जो
UPI,