REET 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जानिए आवेदन तिथि, योग्यता और सिलेबस

Advertisements

REET 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जानिए आवेदन तिथि, योग्यता और सिलेबस

राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही REET 2025 (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) की अधिसूचना जारी करने वाला है। इस परीक्षा के जरिए राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस बार लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी जानकारी।

REET 2025: आवेदन तिथि और परीक्षा शेड्यूल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, REET 2025 की अधिसूचना जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया उसी सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। परीक्षा का आयोजन सितंबर 2025 में किया जा सकता है, हालांकि अंतिम तारीखों की पुष्टि आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के बाद ही होगी।

Advertisements

कौन कर सकता है आवेदन?

REET लेवल 1 (कक्षा 1 से 5):

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed या B.El.Ed किया हो
  • साथ ही 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए

REET लेवल 2 (कक्षा 6 से 8):

  • ग्रेजुएशन के साथ B.Ed या B.El.Ed होना अनिवार्य है
  • विषयानुसार स्पेशलाइजेशन जरूरी है

परीक्षा पैटर्न

REET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होते हैं, जो कुल 150 अंक के होते हैं।
परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे होती है।

Level 1 Subjects:

  • बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
  • भाषा I (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत)
  • भाषा II (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत)
  • गणित
  • पर्यावरण अध्ययन

Level 2 Subjects:

  • बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
  • भाषा I
  • भाषा II
  • विषय आधारित ज्ञान (गणित-विज्ञान / सामाजिक अध्ययन)

जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन/डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

कहां से करें तैयारी?

REET की तैयारी के लिए अभ्यर्थी NCERT की किताबें, बाल विकास, हिंदी-इंग्लिश ग्रामर और पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास कर सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे YouTube, Testbook, GradeUp आदि पर फ्री कंटेंट उपलब्ध है।

आधिकारिक वेबसाइट

अभ्यर्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना, आवेदन लिंक और अन्य अपडेट चेक कर सकते हैं।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *