Rohit Sharma Retirement News – हिटमैन का करियर अपडेट

Advertisements

Rohit Sharma Retirement News – हिटमैन का करियर अपडे

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma को लेकर फैंस के बीच इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्या हिटमैन ने क्रिकेट से पूरी तरह Retirement ले लिया है या अब भी उनका करियर जारी है। दरअसल, Rohit Sharma ने मई 2025 में Test Cricket से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया था और उससे पहले उन्होंने 2024 T20 World Cup जीतने के बाद T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, यानी अब वह दो बड़े फॉर्मैट से रिटायर हो चुके हैं। लेकिन Good News यह है कि Rohit Sharma अभी भी One Day Internationals (ODIs) खेल रहे हैं और उन्होंने साफ कहा है कि उनका फोकस आने वाले ICC टूर्नामेंट्स और 2027 World Cup पर रहेगा।

Advertisements

 

Test Cricket से विदाई के बाद कई तरह की चर्चाएं सामने आईं। कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि Rohit और Virat Kohli को BCCI की आंतरिक राजनीति के चलते जल्द रिटायरमेंट लेना पड़ा, जबकि कई दिग्गजों का कहना है कि हिटमैन के पास अभी भी काफी क्रिकेट बचा है। Yograj Singh जैसे पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि Rohit अपनी फिटनेस और अनुभव की वजह से 45 साल तक भी खेल सकते हैं।

 

फिलहाल Rohit Sharma ODI टीम में सक्रिय हैं और सूत्रों की मानें तो वह आने वाले Asia Cup और World Cup क्वालिफायर मैचों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने हाल ही में यह भी कहा कि ODI फॉर्मैट उनके लिए बेहद खास है और जब तक शरीर साथ देगा, वह टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने के लिए मैदान पर उतरते रहेंगे।

 

Rohit Sharma के Test Records पर नज़र डालें तो वह भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे। हालांकि, Border-Gavaskar Trophy 2025 में खराब प्रदर्शन और लगातार चोटों ने उनके करियर को प्रभावित किया। वहीं T20 फॉर्मैट की बात करें तो 2024 World Cup जीतकर उन्होंने शानदार अंदाज में अलविदा कहा। अब उम्मीद यही है कि ODI क्रिकेट में वह अपने अनुभव से भारतीय टीम को मजबूती देंगे और युवाओं को गाइड करेंगे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *