T-20 वर्डकप के लिए टीम की घोषणा, रोहित होंगे कप्तान

Advertisements

टी-20 वर्डकप के लिए टीम की घोषणा, रोहित होंगे कप्तान

2022 टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। जिसकी शुरुआत 16 अक्तूबर से हो रही है। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। उन पर टीम इंडिया को 2007 के बाद चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में आठ फ्रैंचाइजियों के खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करता दिखेगा।दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी आईपीएल के ही प्रदर्शन के आधार पर हुई। वहीं, अर्शदीप सिंह जैसे सितारे भी आईपीएल की ही देन हैं। हार्दिक पांड्या भी आईपीएल के जरिये ही टीम में आए थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार जो टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई है, उसमें कौन सी टीम से कितने खिलाड़ी हैं।2022 टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्तूबर से हो रही है। एक समय टीम इंडिया में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों का दबदबा हुआ करता था। धीरे-धीरे ये दौर बदला। अब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में आठ फ्रैंचाइजियों के खिलाड़ी शामिल हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करता दिखेगा।मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ियों का दबदबा है। इन दोनों टीमों के सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं। एमआई से कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया में हैं। वहीं, आरसीबी से विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल को वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *