Exclusive क्रिकेट में बदलेंगे नियम हॉकी और कबड्डी की तरह मैच में बदलेंगे खिलाडी

Advertisements

Exclusive क्रिकेट में बदलेंगे नियम हॉकी और कबड्डी की तरह मैच में बदलेंगे खिलाडी

दिल्ली : क्रिकेट के खेल का रोमांच बढ़ाने के लिए सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी लगातार कोशिश करता रहता है। इसी पहल के तहत बीसीसीआई नया नियम लाने की तैयारी कर रहा है। इस नियम के अनुसार हर मैच में दोनों टीमों के कप्तान 11 की बजाय 15 खिलाड़ियों का नाम मैच के लिए देंगे। इस नियम का नाम इम्पैक्ट प्लेयर होगा।

Advertisements

शुरुआत में यह नियम भारत के घरेलू मैचों में लागू होगा। इसके बाद इसका असर और इसके आने से खेल में हुए बदलाव की समीक्षा की जाएगी। सब कुछ ठीक होने पर इसे आईपीएल में भी लाया जाएगा और भविष्य में आईसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इसे मंजूरी दे सकती है।बीसीसीआई के नये नियम के अनुसार हर टीम में 11 की बजाय 15 खिलाड़ी होंगे और मैच के दौरान ही खिलाड़ियों को बदलने की अनुमति होगी। फुटबॉल,

हॉकी और कबड्डी जैसे खेलों में यह नियम पहले से है। अब क्रिकेट में भी इसे लाया जा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है और इसी टूर्नामेंट में पहली बार यह नियम लागू किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टी 20 लीग बिग बैश में पहले ही ऐसा नियम है। इसे एक्स फैक्टर नाम दिया गया है। इस नियम के अनुसार 13 खिलाड़ी हर टीम में होते हैं और जरूरत के हिसाब से कोच और कप्तान किसी एक खिलाड़ी को पहली पारी के 10वें ओवर से पहले बदल सकते हैं। हालांकि, उसी खिलाड़ी की जगह नया खिलाड़ी आ सकता है,

जिसने बल्लेबाजी नहीं की हो और एक ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की हो, इस नियम के आने पर दोनों टीमों के कप्तान टॉस के समय अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम बताएंगे और चार सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी देंगे। इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को मैच के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किसी भी खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया जा सकेगा। ऐसे में जिस खिलाड़ी को सब्सटीट्यूट किया जाएगा, वह मैच से बाहर होगा, जबकि बाकी का मैच इम्पैक्ट प्लेयर खेलेगा। मैच के दौरान फील्डिंग भी वही खिलाड़ी करेगा। कप्तान या टीम मैनेजमेंट को इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करने से पहले अंपायर को सूचना देनी होगी।अगर टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किसी गेंदबाज को शामिल करती है तो उसे पूरे चार ओवर करने की छूट होगी। इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि उसने कितने ओवर किए थे। दोनों टीमें पारी के 14वें ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेंगी। बीसीसीआई ने सभी राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें इस नियम से जुड़ी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ नया लाने की तैयारी की जा रही है। इससे यह फॉर्मेट और भी रोमांचक होगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *