सोनिया गांधी से मिलने के बाद सचिन पायलट का बयान आया सामने, कही ये बड़ी बात
राजस्थान में सियासी संकट के बीच देर शाम राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सचिन पायलट का कहना है कि राजस्थान पर पार्टी सकारात्मक फैसले लेगी और सोनिया गांधी से हमने बात की है और उन्होंने भी हमारी सारी बातों को सुना और समझा है। ऐसे में हम सब चाहते है कि 2023 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर लड़े और यकीनन हम दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्थान है ऐसे में राजस्थान पर पार्टी सकारात्मक फैसले लेगी। बता दें कि अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद पर दावेदारी के बाद सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने की चर्चा थी लेकिन गहलोत खेमे ने इस बीच बगावत कर पूरा खेल ही पलट गया। ऐसे में अब अध्यक्ष पद के साथ साथ सीएम चुनना भी कांग्रेस के लिए दोहरी चुनौती बन गया है। उधर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले एक-दो दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगी।